सागर - ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर को बीना जीआरपी ने पकड़ा
मध्य प्रदेश के बीना में ट्रेनों में चोरी की बारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को बीना रेल्वे पुलिस ने कश्मीर के नोशेरा से गिरफ्तार किया है।जिसके कब्जे से चोरी गये ग्यारह लाख रुपये के जेवरात बरामद किये है।दुर्ग से अजमेर जाने वाली ट्रेन के एसी कोच से कश्मीर के नौशेरा जिला राजोरी के राजेश पिता रमेशचंद्र जाट ने एक दंपति के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया
फरियादी सुहेल खान की शिकायत पर रेल्वे पुलिस सक्रिय हुई और सीसीटीव्ही की मदद से आरोपी को कश्मीर के नौशेरा जिला राजोरी से खोज कर गिरफ्तार कर लिया है।पूंछतांछ मे आरोपी ने चोरी की वारदात को कबूल कर जेवरात पुलिस को दे दिये है।बीना जीआरपी ने मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट मे पेश किया जिसे कोर्ट ने जेल भेज दिया है।