MP उपचुनाव : मतदान का बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों को मनाने में जुटा || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS

 

 

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बूड़दा गांव के करीब 500 परिवारों ने मंगलवार को मतदान का बहिष्कार कर दिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी उन्हें वोट डालने के लिए मनाते रहे, लेकिन वे नहीं मानें। दरअसल, अपर ककेटो डैम के डूब क्षेत्र में आए इस गांव में रहने वाले 556 परिवारों में से महज 56 को ही मुआवजा दिया गया, जबकि पांच सैकड़ा परिवार गांव में रहकर गंभीर समस्याएं झेलने को मजबूर हैं। खास बात यह है कि गांव में विकास के नाम प्रशासन यह कहकर कोई काम नहीं करवा रहा कि यह डूब क्षेत्र में हैं, वहीं दूसरी तरफ गांव के परिवारों को विस्थापित भी नहीं कर रहा। जिसके चलते ग्रामवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है, पिछले चुनाव में जब नेता वोट मांगने आए थे तो हमने उन्हें अपनी समस्या बताई थी। उन्होंने आश्वासन भी दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ, इसलिए हमने एक मत होकर पार्टियों को सबक सिखाने की ठानी और आज मतदान न करके उन्हें सबक भी सिखा दिया।


By - Rakesh Bhoj (Shivpuri,MP)
03-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.