बैंक मैनेजर से लाखों रूपये ऐंठने वाला युवक गिरफ्तार || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

कटनी में पीएनबी बैंक के मैनेजर से पंद्रह लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है । मामला मैनेजर के परिचित व शहर के युवक द्वारा महिला के मामले में समझौता कराने के नाम पर रकम ऐंठने का है । बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है । बैंक मैनेेजर सतीश देशपांडेय ने रंगनाथ थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि सतना में बैंक मैनेजर रहने के दौरान एक महिला ने खाता खोलकर लोन का आवेदन किया। इसके बाद महिला लोन के संबंध में आए दिन बैंक आती थी,जिससे उनकी दोस्ती हो गई थी । कुछ दिन बाद बैंक प्रबंधन ने महिला का लोन आवेदन निरस्त कर दिया। जिसके बाद महिला ने बैंक मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इस बीच बैंंक मैनेजर का ट्रांसफर कटनी स्थित गैरतलाई शाखा में हुआ। यहां कटनी के आदर्श कॉलोनी निवासी आरोपी युवक शिवम चतुर्वेदी से उसकी मुलाकात हुई और शिवम ने महिला की शिकायत मामले में समझौता करवाने के लिए बैंक मैनेजर से पैसे ऐंठना शुरू किया। आरोपी युवक अब तक 14 से 15 लाख रूपये से ज्यादा ले चुका है। पीडि़त बैंक मैनेजर वर्तमान में महाराष्ट्र के गोंदिया में पदस्थ हैं । उन्होंने बुुुधवार को कटनी पहुंच कर रंगनाथ नगर थाना में शिकायत दर्ज की थी । जिसके बाद शिवम चतुर्वेदी नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है । जिसे गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


By - Aman tamrakar (Katni ,MP)
26-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.