प्रशासन ने सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण दुकानदार बोले रोजी रोटी छिन गयी

 

 

टीकमगढ़ शहर में बिगड़ी कानून व्यवस्था और आये दिन होने वाली ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की। टीकमगढ़ शहर की सरकारी जमीनों पर लोगों द्वारा स्थाई और अस्थाई तौर पर अतिक्रमण किया गया था। उनको कानूनी ढंग से नगर पालिका के अमले ने हटाया। इस दौरान एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार आर पी तिवारी, नायब तहसीलदार सुरेन्द अहिरवार, नगर पालिका सीएमओ और कोतवाली टीआई के साथ पुलिस अमला मौजूद था जिन्होंने नए बस स्टैंड, सिविल लाईन में पुराने रेंज ऑफिस के सामने सालों रखी दुकानों को हटाया साथ ही लोगों को हिदायत दी है। कि सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को जल्दी से खाली कर दें। जिससे यहां पर पार्किंग हाथ ठेला खड़े होने के लिए जगह बनाई जा सके। दरअसल बार बार लगने वाले जाम और बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने, वाहन पार्किंग की जगह के लिए, सड़कों पर लोगों द्वारा स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण कर रखी दुकानो को हटाने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में निर्णय लिया था की सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाया जायेगा। वहीँ दुकानदारों का कहना है। की वो सालों से दुकान चला रहे थे लेकिन दुकान हटने से उनका रोजगार छिन गया।


By - Sudhir Mabai (Tikamgarh MP)
25-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.