साल के आखरी दिन कार और ट्रक की भीषण टक्कर में 4 लोगो की गई जान || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

कटनी जिले में वर्ष 2020 के अंतिम दिन लोग नए साल के आगमन के जश्न की तैयारी में लगे हुए थे । लेकिन साल के आखिरी दिन शहर के संभ्रांत परिवार के चार युवकों की जिंदगी सड़क हादसे ने लील ली जिससे मातम पसर गया । कुठला थाना क्षेत्र के जबलपुर बाईपास में कार और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई ।भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार छिटककर दूर जा गिरी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए । कार में सवार सभी चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । कार में नगर के प्रतिष्ठित गुप्ता परिवार के दो युवकों सहित दो अन्य युवक सवार थे । जानकारी लगते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और कार में बुरी तरह से फंसे शवों को कार के पुर्जे काट काटकर बाहर निकाला गया।
कटनी शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी सुरेश गुप्ता का पोता ऋषभ गुप्ता व नाती कुश गुप्ता,अपने दोस्त प्रियंक सुहाने और ड्राइवर दशरथ यादव के साथ जबलपुर बाईपास कार से गए थे। जैसे ही उनकी कार इंदिरा नगर बाइपास के समीप पहुंची सामने से आ रहे ट्रक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार बाईपास से नीचे जा गिरी और मौके पर ही चारों युवकों की मौत हो गई। आसपास के रहवासियों और राहगीरों की सूचना पर मौके पर सीएसपी शशिकांत शुक्ला,पुलिस बल के साथ कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह के साथ कटनी एसडीएम बलवीर रमन तहसीलदार मुनव्वर खान भी पहुंचे .. कार के नंबर के आधार पर युवकों की पहचान हुई और परिजनों को सूचना दी गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था और उसमें चारों लोगों के तो फस गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने कार के हिस्सों को काटकर चारों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। साथ ही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और मामले की जांच कर रही है।


By - Amar Tamrakar
31-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.