बर्ड फ्लू के सैंपल लेकर भोपाल तक बाइक से पहुंचे पशु चिकित्सक, सीएम ने दी बधाई

 

 

सरकारी व्यवस्थाओं की लापरवाही की आम खबरों के बीच सुकून देने वाली पहल का मामला सामने आया है। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर से एक पशु चिकित्साधिकारी ने बस छूट जाने की वजह से बर्ड फ्लू की जांच के लिए सैंपल लेकर भोपाल तक बाइक का सफर कर लिया। सैंपल देरी से पहुंचने पर जांच भी प्रभावित होती। पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी आरपी तिवारी की इस पहल पर मुख्यमंत्री ने भी उन्हें बधाई दी है।शुक्रवार को निवाड़ी जिले के सोरका गांव में दो दर्जन से ज्यादा चिड़ियां मृत पाई गई थीं। कलेक्टर आशीष भार्गव ने अधिकारियों को मौके पर भिजवाया और सैंपल एकत्र करवाए। जांच के लिए सैंपल भोपाल स्थित जांच के लिए भेजने की जिम्मेदारी पृथ्वीपुर विकासखंड की सिमरा पशु चिकित्सा गर्भाधान केंद्र में पदस्थ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी आरपी तिवारी को दी थी। तिवारी ने बस का टिकट बुक कराया लेकिन वे जब बस स्टैंड तक पंहुचे तब तक भोपाल जाने वाली बस निकल गई। उन्होंने वक्त की नजाकत को समझते हुए अपने बेटे को बुलाया और बाइक से ही भोपाल जाने का फैसला किया। कडाके की ठंड और कोहरे के बीच पिता पुत्र बाइक चलाते हुए भोपाल पंहुचे।चिकित्सक आरपी तिवारी द्वारा बाइक से ही सैंपल भोपाल ले जाने की जानकारी मुख्यमंत्री को लगने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि आरपी तिवारी के जज्बे को प्रणाम करता हूं। आपने कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ इच्छाशक्ति का अद्भुत उदाहरण समाज के सामने रखा है। मप्र को आप जैसे अधिकारी और कर्मचारी ही गढ़ते हैं। उन्होंने लिखा कि मेरी ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाएं।


By - Sudheer Mawai ( Niwadi MP)
11-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.