युवाओं की मेहनत और लगन ने कर दिखाया नामुमकिन को मुमकिन || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

जब किसी काम को मन में ठान लो तो कोई भी चीज आड़े नहीं आ सकती सागर जिले के जैसीनगर में भी युवाओं ने कुछ ऐसा ही करके दिखाया है। जी हाँ इन सब के जूनून की बदौलत आज जैसीनगर से 2 किलोमीटर दूरी पर हरे भरे जंगल में स्थित राजाखोए हनुमान मंदिर के बाजू से विशाल शिव मंदिर का निर्माण युवाओं की दृढ़ इच्छाशक्ति से साकार हो रहा है। दरअसल लॉक डाउन में सभी लोग घरों में कैद थे आवागमन बंद था। ऐसे में यहां बड़ी संख्या में रहने वाले बंदरों पर खाने पीने का संकट खड़ा हो गया। क्योंकि इससे पहले राहगीर अन्य वाहन सवार सभी इन बंदरों को खाने की चीजें डालते थे। लेकिन लॉक डाउन में उन्हें परेशानी हुई। तो ये देख कुछ युवा आगे आये। और देखा कि हनुमान मंदिर के बाजू से छोटे से चबूतरे पर शिव जी खुले आसमान के नीचे विराजमान है। मन में ख्याल आया की क्यों न यहाँ मंदिर बनाया जाए बस फिर क्या था। धीरे धीरे सहयोग शुरू हुआ मंत्री गोविन्द सिंह को पता चलने के बाद उन्होंने भी मदद की कुछ सरकारी कर्मचारी आगे आये और राशि इकट्ठी कर यहाँ मंदिर का काम शुरू हुआ। और ऐसे युवाओं का सपना साकार हुआ।


By - Brajendra Raikwar (Jaisinagar Sagar MP)
12-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.