गुंडा- बदमाशों के मकानों को बुल्डोजर से जमींदोज किया

 

 

 

 

सागर जिले में माफियाओ के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही जारी है।  इसी क्रम में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले राहतगढ़ क्षेत्र में प्रषासन का बुल्डोजर चला। जिसमे आपराधिक प्रवत्ति के लिस्टेड लोगो के अतिक्रमण वाले मकानों को जमींदोज किया गया। इस कार्यवाही को राजस्व नगरपरिषद, वनविभाग, और पुलिस विभाग के संयुक्त अमले ने राहतगढ़ के मंडी क्षेत्र स्थित वार्ड 11 और वार्ड 8 में अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही  को अंजाम दिया। प्रशासन ने पहले सभी को नियम अनुसार नोटिस जारी कर सूचित किया और उसके बाद आज कार्यवाही की ऐसे लोगों पर जिनके मकान धराशाई किए गए हैं इन पर थाना राहतगढ़ में आपराधिक मामले दर्ज है प्रशासन ने सभी जो चिन्हित किए गए थे चार लोगों के मकानों को जेसीबी मशीन के द्वारा गिरा दिया गया।
लेकिन इस कार्यवाही के बाद नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। क्योंकि इस कार्यवाही में पीएम आवास के तहत बनी कुटीर को ढहाया है। क्योकि वह वन विभाग की भूमि पर बनी थी। इसके साथ सवाल यह है कि क्या नगर परिषद आवास स्वीकृत करने वाले जो मौका मुआयना करना पड़ता है वह सिर्फ काजगो में कर देता है या फिर कुछ और ही खेल चल रहा है। फिलहाल जो शासन की गाइडलाइन के अनुसार नगर में कुटीर हेतु ढाई लाख की राशि मंजूर हुई थी उसकी भरपाई कौन करेगा।
इस मामले में जिम्मेदार हर मामलो की तरह जांच करने की बात कर रहे है लेकिन देखना होगा की वाकई इसमे लापरवाही करने वाले पर कार्रवाई होगी या फिर यह भी सिर्फ कहने के लिए है ?


By - Dharmendra Rajput (M.P)
26-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.