तेज आंधी तूफान और बारिश ने मचाई तबाही कहीं सड़क पर गिरा पेड़ तो कहीं किसी के घर पर

 

 

जैसा कि मंगलवार का अनुमान लगाया गया था कि सागर में तेज बारिश होगी हुआ भी वैसा ही, लेकिन इस वजह से कई जगह पेड़ उखड़ने की बात भी सामने आई है। ये तस्वीरें सागर गढ़ाकोटा मार्ग सेसामने आई हैं जहां आंधी तूफान की वजह से एक पेड़ धराशाई हो गया और बीच रोड पर आ गिरा। पेड़ गिरने से दोनोंE तरफ से आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी। और तकरीबन डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। जानकारी के मुताबिक यहां बड़ी देर तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा था वहीं आसपास के ग्रामीण इस कुल्हाड़ी से इसे काटकर रोड से अलग किया। 

वहीं दूसरा मामला सागर के पटकुई बरारु से सामने आया जहां तेज आंधी तूफान के बाद एक पेड़ सीधा घर पर जा गिरा जिससे घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। और उसका सारा छप्पर नीचे आ गया। जिससे मकान मालिक को नुकसान होना बताया जा रहा है। हालांकि इस दौरान गनीमत की बात ये रही कि कोई जनहानि नहीं हो पाई है। लेकिन परिवार वाले बाल- बाल बच गए।


By - sagar tv news
18-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.