सागर- सैनिटाइजर से बनाते थे शराब, पुलिस ने छापामार कार्रवाई में 4 लोगों को पकड़ा

एमपी के सागर के कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस ने सैनिटाइजर शराब बनाने ठिकाने पर छापा मार कार्यवाही की है। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को हिरासत में लिया है और वहां से बड़ी मात्रा में सैनिटाइजर से बनी शराब सहित सैनिटाइजर रंग यूरिया पानी शराब की खाली बोतले पैकिंग का सामान भी जप्त किया है। कैंट थाना प्रभारी समरजीत सिंह परिहार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भैंसा नाका के पास पगारा रोड पर गिरीश राठौर नाम के व्यक्ति के घर पर दबिश दी गई तो वहां पर सैनिटाइजर से शराब बनाने का काम हो रहा था जिसमें रंग और यूरिया भी मिलाया जाता था यही शराब जहरीली हो जाती है जिससे लोगों की जान भी चली जाती है एक तरह से घर को फैक्ट्री बना कर रखा था मौके से गिरीश राठौर शहजाद साहिल नेगी और आकाश खटीक को हिरासत में लिया है ।
समरजीत सिंह परिहार (केंट थाना प्रभारी)-गोपनीय तौर पर सूचना प्राप्त हुई थी भैसा नाका से पगारा रोड पर एक गिरीश राठौर हैं उनके घर में सैनिटाइजर से शराब बनाने का काम हो रहा है इस सूचना पर पुलिस वहां पर पहुंची थी वहां पर रेड किया तो 4 आदमी मिले उस घर में काफी मात्रा में सैनिटाइजर डालडा के डिब्बे भरे मिले होते हैं बड़े वाले उनमें भरा मिला, करीब 60-70 शराब की बोतल जिनको बना दिया गया था सैनिटाइजर से और बहुत सारी बोरों में भरी हुई खाली बोतल पैकिंग का सामान की भी व्यवस्था कर रखी थी उन्होंने, रंग बगैरह है जो शराब में डालने से रंगीन हो जाए और अंग्रेजी शराब जैसी लगे यह सब जप्त किया है और वहां पर यूरिया वगैरह भी मिला है यूरिया मिला देने से थोड़ा नशा ज्यादा होता है यही शराब जहरीली हो जाती है और जब कोई इसको पीता है तो कभी-कभी इस तरह की खबरें आती हैं कि जान भी चली जाती है एक तरह से पूरी फैक्ट्री बना कर रखी थी उन्होंने शराब को बनाने का काम सैनिटाइजर के माध्यम से कर रहे थे शराब के पव्वा भी मिले हैं जिनको मिलाने का काम करते थे सैनिटाइजर शराब और पानी रंग यूरिया सब कुछ मिला कर अलग से शराब बनाकर उसकी हुबहू पैकिंग कर देते थे इसमें अभी चार आरोपी पकड़ में आए हैं


By - SAGAR TV NEWS
31-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.