अरविंद भदौरिया बने सागर जिले के प्रभारी मंत्री देखिए सागर जिले के मंत्रियों को किस जिले मिला प्रभार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इंदौर का प्रभार दिया गया है, जबकि सबसे वरिष्ठ PWD मंत्री गोपाल भार्गव जबलपुर और निवाड़ी का प्रभार दिया है, वहीं मुख्यमंत्री के करीबी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को भोपाल की कमान दी गई है। सहकारिता मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया को सागर -रायसेन, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को भिंड और दतिया, तुलसी सिलावट को ग्वालियर-हरदा, प्रद्युमन सिंह तोमर को अशोकनगर- गुना, जगदीश देवड़ा को उज्जैन-कटनी, मंत्री विजय शाह को सतना-नरसिंहपुर, यशोधरा राजे सिंधिया को देवास अगर मालवा, कमल पटेल को खरगोन छिंदवाड़ा, मंत्री विश्वास सारंग को विदिशा और टीकमगढ़, राज्यमंत्री राम किशोर कावरे को पन्ना -उमारिया, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को छतरपुर सिवनी जिले की जिम्मेदारी मिली है।
बता दें कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रदेश में ट्रांसफर से बैन हटाया गया है. सरकार ने तीन दिन पहले ही ट्रांसफर पॉलिसी जारी कर दी है. प्रदेश में अब चतुर्थ और तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों का तबादल प्रभारी मंत्री की अनुशंसा से होगा. यही वजह है कि बुधवार देर शाम मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए गए हैं

 


By - sagar tv news
01-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.