Rewa Lok Sabha Election Result 2019: भाजपा के जनार्दन मिश्रा रीवा से जीते

1452

 

रीवा। मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट से भाजपा के जनार्दन मिश्रा विजयी रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी को 312807 वोटों से मात दी है। इस सीट पर बसपा को भी 76 हजार से ज्यादा वोट मिले। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 6 मई को रीवा सीट पर मतदान हुआ था। यहां 60.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। रीवा में मुख्य मुकाबला भाजपा के जर्नादन मिश्रा और कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी राज के बीच ही रहा।

 

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस के सुंदरलाल तिवारी को हराया था। इस चुनाव में जनार्दन मिश्रा को 3,83,320 वोट मिले थे। वहीं, सुंदरलाल तिवारी को मात्र 2,14,594 वोट ही मिले थे। बसपा के देवराज सिंह इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे। वोट प्रतिशत की बात करें तो जनार्दन मिश्रा को 46.18 फीसदी, सुंदरलाल तिवारी को 25.85 फीसदी, देवराज सिंह को 21.15 फीसदी वोट मिले थे। यह एक ऐसी सीट रही है जिस पर किसी भी किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है। अब तक के चुनावी नतीजों में कांग्रेस को बीजेपी और बसपा के मुकाबले ज्यादा जीत मिली है। रीवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस को 6 बार, बसपा को 3 बार और बीजेपी को 3 बार जीत दर्ज की है।

 


By - sagar tv news
24-May-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.