TOP_10_मध्यप्रदेश : केस किया तो पत्नी की नाक काट दी || STVN INDIA ||

 

एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
रीवा शहर के चोरहटा थाना के किटवरिया बायपास पर एक भीषण सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतक और घायल रायसेन के सुल्तानपुर के वंशकार परिवार के हैं। ये सभी उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे थे। उनकी टवेरा को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं

आदिवासी बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या
होशंगाबाद जिले के केसला से 40 किमी दूर पिपरिया खुर्द में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। बुजुर्ग पति का शव आंगन और पत्नी का शव घर के पीछे पड़ा था। शुक्रवार शाम को बेटे-बहू के रिश्तेदारी से लौटकर घर आने पर घटना की जानकारी मिली। खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई।


भेड़ाघाट में दो युवकों की जानलेवा सेल्फी
जबलपुर के विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट धुआंधार में सेल्फी लेने गए दो युवक पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गए। दोनों युवक धुआंधार के काफी पास चले गए थे। यहां पत्थर पर पैर फिसलने की वजह से नर्मदा नदी में गिर गए। जब तक दोनों की मदद के लिए आसपास मौजूद लोग शोर मचाते, दोनों नर्मदा के तेज बहाव में समा गए


2 साल की बच्ची को कार ने कुचला
भोपाल के बिलखिरिया इलाके में बेकाबू कार ने दो साल की बच्ची को कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान बच्ची सड़क से 4 फीट ऊंची मकान की दहलीज पर बैठकर खाना खा रही थी, तभी तेज रफ्तार कार उसके घर की दीवार से टकरा गई।

गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के बीच पहुंचा भाई
बैतूल में एक युवक द्वारा अपनी बहन के बाल पकड़कर घसीटते हुए ले जाने का वीडियो सामने आया है। लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ होटल में रुकी थी। उसका भाई वहां पहुंचा और उसे घसीटते हुए बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया। लड़की अपने प्रेमी से शादी की इच्छा जताती रही


UPSC में MP की जागृति सेकेंड टॉपर
UPSC ने सिविल सर्विसेज 2020 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है। इसमें भोपाल की जागृति अवस्थी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। जागृति ने MANIT  से 2017 में बीटेक किया है। वह भेल में नौकरी करती थीं, लेकिन नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी में जुट गईं

सागर की बेटी का UPSC में चयन
दामनी दिवाकर ऐसी बेटी.. जिसने upsc में चयनित होकर सागर का नाम रोशन किया है, संघर्ष से सफलता तक पहुंची, दामनी के पिता बचपन में ही गुजर गए थे इसके बाद उनकी माँ ने परवरिश की, अब UPSC में 761 उम्मीदवारों में उन्होंने 594 वि रैंक हासिल कर अपनी माँ और शहर का नाम रोशन किया।

केस किया तो पत्नी की नाक काटी
रतलाम में एक युवक ने अपनी पत्नी की नाक काट दी। महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग होकर उसे छोड़ दिया था। इसके बाद भरण-पोषण के लिए कोर्ट में केस कर रखा था। पति इसी बात से नाराज था। शुक्रवार सुबह युवक ने महिला के मायके पहुंचकर पहले मारपीट की फिर चाकू से नाक काट दी।

सवारी बिठाने के विवाद में चलीं गोलियां
शिवपुरी जिले में कोलारस के खरई ऑटो स्टैंड पर सवारियां बैठाने को लेकर शुक्रवार दोपहर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दूसरे पक्ष के होटल पर न सिर्फ हवाई फायर किए, बल्कि उन्हें लाठियों से जमकर पीटा।

वन विभाग ने आदिवासियों के घर जलाए
 सागर जिले में काबिज आदिवासियों की झोपड़ियों में वन विभाग के कर्मचारियों पर आग लगाकर जलाने के आरोप है।देवरी विधायक हर्ष यादव से मामले की शिकायत की। तो मामले ने तूल पकड़ा, डिप्टी रेंजर को निलबित किया गया कलेक्टर ने 3 दिन में जांच करने की बात कही


By - Sarag tv news
25-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.