MP में कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन भाजपा सांसद के भाई आंदोलन की अगुवाई में रहे शामिल

 

केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान सोमवार को भारत बंद का एलान था। जहाँ अशोकनगर में संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बड़ा प्रर्दशन किया। करीब 500 से ज्यादा ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने यहां रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर उमा महेश्वरी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कृषि कानूनों को वापस लेने के तहत स्थानीय समस्याओं को हल करने की मांग की है। किसानों ने ट्रेक्टरों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। यह रैली करीब 3 किलोमीटर लंबी थी। किसानों के शक्ति प्रदर्शन और बड़े आंदोलन को लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्थाएं की थी। कई किसान संगठनों के अलावा कांग्रेसी भी इस आंदोलन में शामिल। खास बात तो ये थी की भाजपा के सांसद डॉ. के पी यादव के भाई अजयपाल यादव भी इस आंदोलन की अगुवाई करने वाले लोगों मे शामिल रहे।
कृषि कानूनों के अलावा स्थानीय स्तर पर खराब हो चुकी किसानों की फसल और मुआवजे की पुरानी मांगों के साथ-साथ खसरा खतौनी जैसी छोटी-छोटी चीजों सहित नामांतरण और बिजली बिल से जुड़े मुद्दों को लेकर किसानों ने ज्ञापन दिया।
भारत बंद आंदोलन को अच्छा खासा समर्थन किसानों की ओर से मिला वहीँ बाजार बंद का भी मिला जुला असर रहा।


By - Rahul Jain Ashoknagar
27-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.