जिस कबाड़ से हो रही थी गंदगी उसी से बना दिया सुंदर गार्डन


बैतूल जिले घोड़ाडोंगरी तहसील के कान्हावाडी गांव में कबाड़ से जुगाड़ कर एक सुंदर गार्डन बनाया गया है। गांव में जिस कबाड़ और कचरे के कारण गंदगी फैलती थी उसी कबाड़ से सुंदर गार्डन का निर्माण किया गया है। कबाड़ के बनाए गए गार्डन की देशभर के लोग देख कर तारीफ कर रहे हैं।कान्हावाडी में रविवार और मंगलवार को देशभर के लोग कैंसर की जड़ी बूटी लेने बाबूलाल भगत के पास आते हैं। वही अब लोग आराम करने इस गार्डन में पहुंच रहे हैं। बाईट गांव के सरपंच कमलेश परते का कहना है कि गांव में सुलभ शौचालय के बाजू में हमेशा गंदगी रहती थी कई बार इस गंदगी को साफ किया लेकिन कुछ दिन बाद दोबारा वहां गंदगी हो जाती थी इसे देखते हुए यहां गार्डन बनाने का सोचा bite भाजपा जनजाति के प्रदेश मंत्री दीपक उइके का कहना है कि कान्हावाडी ग्राम पंचायत की यह एक सराहनीय पहल है। किस कबाड़ से गंदगी होती थी उसी कबाड़ से सुंदर गार्डन बनाया गया है जो आकर्षण का केंद्र बन रहा है।घरों से एकत्रित कबाड़ जैसे पुराने कुप्पी, डिब्बे, वाहन के पहिए डिस्पोजल, और लकड़िया एकत्रित किए। डिस्पोजल और पौराणिक उपयोग व टायर को गमले का रूप दिया और उसने पौधे लगाए बांस और लकड़ियों से बैठने के लिए बेंच तैयार किया।

 

 

 

 

 

 

 


By - sagar tv news
04-Oct-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.