TRAIN की टक्कर से तेंदुए की गयी जान || SAGAR TV NEWS ||

 

उमरिया जिले के पाली वनपरिक्षेत्र के बरहाई बीट के अप रेलवे ट्रैक के 534 कम्पाउंड राजस्व एरिये में आज सुबह एक नर तेंदुए की रेलवे ट्रैक पर ठोकर लगने से मौत हुई है।इस तेंदुए की उम्र लगभग 5 से 6 बर्ष बताई जा रही है।इस घटना की जानकारी वन अमले को दोपहर 12 बजे लगी जिसके बाद वन अमले के वरिष्ठ अधिआरी डीएफओ मोहित सूद एस डी ओ आर एल शर्मा रेंजर रबी पांडे स्टाफ के साथ मौक़े पर पहुच तेंदुए को घटना स्थल से पंचनामा कर शव को पाली डिपो लाकर तेंदुए का पी एम तीन सदस्यीय डाक्टरो की टीम के द्वारा करवा कर शव का अंतिम संस्कार किया गया बता दे की पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत यह कोई पहला मामला नही है जिससे वन्यप्राणीयो की मौत हुई हो पहले भी यहां कई वन्यप्राणीयो ट्रेन की ठोकर से मौते हो चुकी है।इस बात को लेकर डीएफओ मोहित सूद का कहना है की


By - rajkumar gautam umariya
17-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.