पन्ना की उथली खदान से मजदूर को मिला 6.66 कैरेट वजन का हीरा || SAGAR TV NEWS ||

 

बुंदेलखंड की पन्ना की बेशकीमती रत्न गर्भा धरती ने एक बार फिर हीरा उगला है। पन्ना शहर के आगरा मोहल्ला निवासी 33 साल के शमशेर खां को हीरापुर टपरियन उथली खदान क्षेत्र से जेम क्वालिटी (हल्का पीलापन) वाला 6.66 कैरेट वजन का हीरा मिला है। इसकी अनुमानित कीमत 12 से 15 लाख रुपए बताई जा रही है। खदान में हीरा मिलने की खबर के बाद से शमशेर के घर में जश्न और खुशी का माहौल है। हीरा धारक शमशेर खां अपने परिजनों और दोस्तों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय आकर विधिवत हीरा जमा कर दिया है। हीरा कार्यालय पन्ना के पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि जमा हुए हीरे का वजन 6.66 कैरेट है आगामी नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा। नीलामी में हीरा बिकने पर रॉयल्टी काटने के बाद राशि हीरा मालिक को दी जाएगी। बता दें की हीरापुर टपरियन उथली खदान क्षेत्र में इसके पहले 8.22 कैरेट वजन का हीरा पन्ना के ही बेनीसागर मोहल्ला निवासी रतन प्रजापति को मिला था। 37 लाख 7 हजार 220 रुपये में बिका था।
वहीँ दूसरी तरफ देश का इकलौता हीरा कार्यालय में कर्मचारियों की भारी कमी है। जिस कारण जहाँ कामकाज प्रभावित होता है। वहीँ हीरा खदान क्षेत्रों की समुचित निगरानी न हो पाने के कारण बहुत ही कम हीरा जमा हो पाते हैं।


By - Deepak Sharma Panna (M.P.)
25-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.