मध्य प्रदेश में सागर श्री अस्पताल को मिली बड़ी उपलब्धि जेम सर्टिफिकेट किया हासिल || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर श्री अस्पताल ने अपनी उपलब्धियों में एक और बढ़ोत्तरी करते हुए जेम सर्टिफिकेशन हासिल किया है। जो भारत के सस्टेनेबिलिटी मूवमेंट में प्रोग्राम है। यह सर्टिफिकेट उन संस्थाओ को दिया जाता है। जिनके भवन का निर्माण निर्धारित सुरक्षा मानक अनुसार और जल व उर्जा को संरक्षित करने के आधार पर होता है। एसोचैम ने पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन बिल्डिंग डिजाइन और निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "जेम सस्टेनेबिलिटी (ग्रीन) सर्टिफिकेशन प्रोग्राम" शुरू किया है। GEM सस्टेनेबिलिटी सर्टिफिकेशन रेटिंग प्रोग्राम BEE ECBC 2017 और NBC 2016 पर आधारित है। इस पहल के माध्यम से, ASSOCHAM आवास, शहरी विकास, आवासीय, वाणिज्यिक, होटल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों, स्कूलों, फैक्ट्री भवनों और संबंधित विकास को सस्टेनेबिलिटी सर्टिफिकेशन रेटिंग प्रदान करता है। सागर श्री अस्पताल के डायरेक्टर सौरभ सिंघई और आकाश बजाज की दूरदर्शिता के कारण शुरू से ही बिल्डिंग का निर्माण पर्यावरण अनुरूप किया गया। इसमें भारत के मशहूर आर्किटेक्ट मनु मल्होत्रा की डिजाईन और मार्गदर्शन में बिल्डिंग का निर्माण किया गया। उनका कहना है की इसे बनाने में काफी चुनौती थी। लेकिन फिर भी बेहतर काम किया।--------
वहीँ इसको लेकर सागर श्री अस्पताल के डायरेक्टर आकाश बजाज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की सागर श्री मध्य प्रदेश की ऐसी पहली अस्पताल है जिसे ये सर्टिफिकेट मिला है।


By - Sarag tv news
15-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.