पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार ,MP और UP के जिलो से किये थे वाहन चोरी
टीकमगढ़ पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों के पास से 7 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। आरोपियों की पहचान अनिल अहिरवार, मनोहर अहिवार और वीरेंद्र यादव के रूप में हुई है। ये मोटरसाइकिल छतरपुर, झांसी और टीकमगढ़ से चोरी की गई थीं। पुलिस टीम ने आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में पकड़ा। इस मामले में थाना प्रभारी कोतवाली टीकमगढ़ और साइबर सेल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के नेतृत्व में पुलिस की 4 टीमों का गठन कर कार्यवाही करते हुऐ आरोपी अनिल पिता रमेश अहिरवार, मनोहर तनय हरीराम अहिवार, वीरेन्द्र तनय भूरा यादव को चोरी की मोटर साइकिल बैचने कि फिराक में थे जिन्हे पकड़कर उनसे चोरी की मोटरसाइकिल जप्त कर गिरफ्तार किया । यह मोटरसाइकिल छतरपुर जिले के जटाशंकर ,झांसी, टीकमगढ़ न्यायालय परिसर ,रेलवे स्टेशन टीकमगढ़ से चोरी की गई थी।