पटवारी को लोकायुक्त टीम ने पकड़ा,13 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धरा
जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुंडम तहसील में पदस्थ पटवारी सनी द्विवेदी को दस्तावेज सुधारने के नाम पर मांगे गए 13000 रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक कुंडम क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र पटेल द्वारा आवेदन दिया गया था। कि उसकी पाच बुआ के द्वारा उनके पैतृक जमीन से हक त्याग कर दिया गया है। ऐसे में उक्त भूमि पर सिर्फ उसके पिता का नाम अंकित कि जाए। जिसके ईवज़ में पटवारी सनी द्विवेदी के द्वारा 15000 रुपयों की रिश्वत मांगी गई थी। जो नेगोशिएशन के बाद 13000 रुपये तय हुई। जब उक्त पटवारी को आवेदक ने तिलसानी के पास एक ढाबे में 13000 रुपयों की रिश्वत दी। तो उस दौरान पहले से मौके पर मौजूद टीम द्वारा आरोपी पटवारी को पैसों सहित पकड़ लिया।