सरकारी नाले की भूमि पर दोनों ओर पक्के निर्माण फिर 41 लोगों के अतिक्रमण हटाने के हुए आदेश
बुरहानपुर शहर से बीचोबीच होकर गुजरने वाले पांडारोल नाले पर लंबे समय से भवन निर्माताओ व कॉलोनाईजरों ने बेजा अतिक्रमण कर लिया था समाजसेवियों ने लगातार इन अतिक्रमणों को हटाने की मांग जिला प्रशासन से लगातार की लेकिन जिला प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया ऐसा माना जाता है राजनैतिक रसुखदारों व भूमाफियाओं का बेजा कब्जा होने के चलते प्रशासन व्दारा कार्यवाही नहीं की जा रही थी लिहाजा एक समाजसेवी ने इस समस्या को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की इस पर हाईकोर्ट ने जिलास्तर पब्लिक लैंड प्रोटेक्शन सेल कमेटी के समक्ष शिकायत करने का आदेश दिया कोर्ट के आदेश पर याचिकाकर्ता ने जिला प्रशासन क कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए
पब्लिक लैंड प्रोटेक्शन सेल के समक्ष शिकायत की आऩन फानन में कलेक्टर भव्या मित्तल ने इस सेल की बैठक आहुत कर पांडारोल नाले की नप्ती कर अतिक्रमण चिन्हित करे का आदेश दिया राजस्व के अमले ने पांडारोल नाले की नप्ती कर करीब 42 अतिक्रमण चिन्हित कर अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत की कलेक्टर बुरहानपुर ने नगर निगम बुरहानपुर को चिन्हित अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है लेकिन याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया नाले के एक साईड की ही नपती की गई जबकि दूसरी तरफ नपती नहीं की गई अब याचिकाकर्ता इसकी शिकायत कलेक्टर से लेकर हाईकोर्ट तक को करने की बात कह रहा है