सागर के इस गांव की देश भर क्यों हो रही चर्चा ? || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||


 

 

एमपी के सागर जिले का एक ऐसा गांव जहां 5 साल पहले सूखा था अब वहां पानी पानी हो गया हैं। इसकी वजह गांव में 81 खेत तालाब बनाये गए है। और इन सभी तालाबों में पानी भी है। जिसकी वजह से यहां के किसान अब दो से तीन फसलें लेने लगे है। इस गांव की 400 एकड़ से ज्यादा खेती बिना किसी सिचाईं परियोजना के सिंचित हो रही है। जिले के रहली ब्लॉक के पिपरिया गोपालमन गांव में 72 तालाब वाटरशेड योजना से बनाये गए है और 9 तालाब किसानों ने अपने खर्चे पर खुदवाये है। ग्रामीणों द्वारा आगे आकर अपने खेतों में बनबाये गए तालाबों से जल सरक्षण हुआ। जिससे पिछले दिनों जल शक्ति मंत्रालय ने इस पंचायत को देश में प्रथम पुरुस्कार से सम्मानित किया। साथ ही रक्षा मंत्रालय के ट्वीटर से भी गांव को बधाई दी गई थी। गांव के किसानों का कहना है की इस योजना से किसानों को बहुत फायदा हुआ यह योजना बंद नहीं होनी चाहिए, गांव के सचिव ने बताया कि खेत तालाब खुदने से 400 एकड़ से ज्यादा जमीन सिंचित होने लगी है। वहीं जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले ने बताया की खेतों में तालाब खुदने से यहां का जलस्तर बराबर बना हुआ है। यहां पर जितनी जमीन है वह पूरी सिंचित हो गई है। पिपरिया गोपाल की जो जनता है उनके लिए भी बधाई देते हुए कहा की यहां के लोगो ने आगे बढ़कर तालाब बनवाए हैं, शासन की मदद की और खुद की मदद की। इससे जो गांव का नाम है वह राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।


By - sagar tv news

24-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.