परिवार ने निकाला पत्नी से तलाक अब विधायक को धमकी देने पर गिरफ्तार


 

 

एमपी के बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया। धमकी की वजह आरोपी के पिता की दुकान खाली कराया जाना और गरीबी का मजाक उड़ाना बताया जा रहा है। दरअसल बीते 6 मार्च को निलय डागा के करीबी लिखित गोठी मोबाइल पर फोन कर धमकी देते हुए कहा था की विधायक निलय डागा को एक हफ्ते में गोली मार देंगे। इस पर थाना कोतवाली बैतूल में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ रिपोर्ट की गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की, जिसमें पता चला कि इसी तरह सम्बंधित मोबाइल नम्बर के धारक ने बैतूल के और भी अलग-अलग लोगों को उसी नम्बर से फोन लगाकर धमकी दी है। पुलिस ने टीमें गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की। कई जगह भटकने के बाद टीम ने रायपुर (छग) जाकर पहुंची। जहाँ आरोपी रायपुर में गंज थाना क्षेत्रांतर्गत एक गुरूद्वारा में मिला। पूछताछ में बताया कि उसका असली नाम ऐंसीलाल झाम है जो गंज बैतूल का निवासी है और अपना नाम बदलकर दयासिंह सरदार रख लिया है।

उसने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि करीब 24 साल पहले उसके पिताजी ने घर से निकाल दिया था और पारीवारिक कारणों से पत्नि ने भी तलाक ले लिया। तब से वह सरदार का वेश धारण कर देश की अलग-अलग गुरुद्वाराओं मे रहकर सेवा करता है। पूर्व में गंज बैतूल स्थित दिलबहार चौक में उनके पिता की कपड़े की दुकान थी अच्छा व्यापार था जो दुकान मालिक विनोद कुमार डागा ने खाली करवा लिया था। इस कारण सदमें पिता भवानीदास झाम की मृत्यु भी हो गई थी और बैतूल के लोग गरीबी का अक्सर मजाक उड़ाते थे। इसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया।--


By - sagar tv news

19-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.