इस कैटेगरी में सागर को देश में मिला दूसरा स्थान || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||


 

 

सागरवासियों को खुशखबरी वाली खबर है। लगातार दूसरी बार सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट 2020 की सिटी अवार्ड कैटेगरी में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। जो राउंड थ्री सिटीज में मिला है। इस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए बधाई देते हुए खुशी जाहिर की।पिछले साल स्मार्ट सिटीज अवार्ड कांटेस्ट (ISAC 2019) में सिटी अवार्ड केटेगरी के अंर्तगत राउंड 3 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विजेता रही सागर स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह राजपूत को जनवरी 2020 में विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में अवार्ड से सम्मानित किया गया था। बता दें कि शुक्रवार को स्मार्ट सिटी मिशन और अन्य मिशनों- अमृत और पीएमएवाय योजनाओं के साथ लॉन्च के सफल 6 साल पूरे करने पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आवास और शहरी विकास विभाग मंत्रालय द्वारा इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट 2020, डेटा मैच्योरिटी असेसमेंट फ्रेमवर्क और क्लाइमेटस्मार्ट सिटीज असेसमेंट फ्रेमवर्क के तहत बहुप्रतीक्षित परिणामों की भी घोषणा कार्यक्रम के दौरान की गई। इस वर्चुअल कार्यक्रम में कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी दीपक सिंह, सीईओ राहुल सिंह राजपूत के अलावा सचिव रजत गुप्ता, सीए आकांछा जुनेजा समेत अन्य लोग वीडियो कंन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहे। सागर के विकास को गति देते हुए सागर स्मार्ट सिटी द्वारा कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रतियोगिता के पहले चरण में शहर विकास को लेकर हुई मीटिंगों और लोगों की सुविधा के लिए शहर निर्माण के आधार पर स्मार्ट सिटीज क्वालीफाई हुई थी। और पहले चरण में क्वालीफाई हुए शहरों ने दूसरे चरण में भाग लिया था। दूसरे चरण में अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड घोषित किये गए थे। जिसमें प्रोजेक्ट अवार्ड, इसके मापदण्ड अब तक कंपलीट किये गए प्रोजेक्ट, 9 अर्बन थीम्स पर किया गया काम, नवाचार और प्रमाणित प्रभाव संतुलन और प्रोजेक्टस के वीडियो। इनोवेटिव अवार्ड में 7 शहरी विषयों में असाधारण नवाचार, क्रॉस-कटिंग थीम शहरों के सफल ट्रांसफाॅर्म में योगदान, बहु-हितधारक साझेदारी और नागरिक सहयोग मॉडल है। 3 सिटी अवार्ड - जिसके तहत समग्र शहर के प्रदर्शन का आकलन, प्रोजेक्ट अवार्ड और इनोवेटिव आइडिया अवार्ड के लिए प्रस्तुत प्रस्ताव, एसपीवी गवर्नेंस, स्टेकहोल्डर एंगेजमेंट और प्रोजेक्ट परिणाम है। इसको लेकर कलेक्टर दीपक सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए सभी सागरवासियों को शुभकामनाएं दी।


By - SARJU PATEL CITY SAGAR (MP)

26-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.