CDS Bipin Rawat Helicopter Crash -जनरल बिपिन रावत का MP में हैं ससुराल इस जिले में शोक की लहर


 

तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार दोपहर सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। जिसमे से विपिन रावत समेत 13 लोगो माैत हो चुकी है।हादसे की जानकारी लगते ही MP के शहडोल जिले में भी दुख की लहर दौड़ गई, क्योंकि रावत की पत्नी यहीं की रहने वाली हैं। हादसे के वक्त वे भी रावत के साथ हेलिकॉप्टर में सवार थीं। पहले 12 लोगो की मौत की पुस्टि की गयी थी शाम होते होते CDS बिपिन रावत की मौत की पुस्टि वायु सेना ने की वहीं, जानकारी लगते ही मधुलिका के भाई हर्षवर्धन भोपाल से दिल्ली रवाना हो गए।बता दे की चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत की ससुराल शहडोल जिले के सोहागपुर में है। उनकी पत्नी मधुलिका सिंह रियासतदार कुंवर मृगेंद्र सिंह की मंझली बेटी हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार काे मधुलिका ने घर बताया था कि वे दाे दिन बाहर रहेंगी। रावत की दाे बेटियां हैं। बड़ी बेटी कृतिका रावत की शादी मुंबई में हुई है। वहीं, छोटी बेटी तारिणी रावत अभी पढ़ रही हैं।रीवा घराने से ताल्लुक रखने वाले मृगेंद्र सिंह की बेटी मधुलिका की शादी बिपिन रावत से 1985 में हुई थी। मधुलिका के पिता कांग्रेस से सोहागपुर से 1967 और 1972 में दो बार विधायक रहे। परिवार की माने तो मधुलिका 2012 में अंतिम बाद शहडोल आई थीं। हादसे की जानकारी लगते ही मधुलिका के भाई यशवर्धन भोपाल से दिल्ली रवाना हो गए


By - sagar tv news

08-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.