सागर-Accident में युवक की गई जान फिर थाने में परिजनों ने किया कुछ ऐसा || SAGAR TV NEWS ||


 

सागर दमोह रोड स्थित सानु दा गांव के पास हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर चक्का जाम कर दिया करीब 2 घंटे तक यह जाम चलता रहा मौके पर नायब तहसीलदार वैभव बैरागी एसडीओपी अनुराग पांडे थाना प्रभारी अनुपमा शर्मा सहित बल पहुंचा, पुलिस ने दोषी पर कार्यवाही करने और हर संभव मदद का  आश्वासन दिया । जिसके बाद जाम हटाया जा सका । मिली जानकारी के मुताबिक सानोधा गांव का 20 वर्षीय खेत सिंह राय मोटरसाइकिल पर सवार होकर मजदूरी करने के लिए जा रहा था । घर से करीब 2 किलोमीटर दूर जटाशंकर की घाटी पर परसोरिया निवासी बबलू जैन की स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे खेत सिंह बाइक से उछलकर रोड पर गिर गया चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई आरोपी चालक ने भी यह देखा और जब लोगों ने उससे मदद करने को कहा तो वह उन्हें खरी-खोटी कहकर वहां से भाग गया परिजनों का आरोप है कि आरोपी चालक सानु दा थाने में अपना वाहन रखकर वहां से चला गया लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया इसी से गुस्साए ग्रामीणों ने सागर दमोह मार्ग पर यह जाम लगा दिया था, खेत सिंह की मां का आरोप था की उसके पिता ने कभी रेत डलवाई होगी इसलिए उसने जानबूझकर टक्कर मारी है और फिर छाती पीट कर कह गया कि जिससे जो बने वह कर लेना
वही एसडीओपी अनुराग पांडे ने समझाइश देते हुए कहा कि आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा और थाने में जो दोषी होगा उस पर भी कार्यवाही की जाएगी इसके बाद भीड़ शांत हुई और शव को लेकर गांव गए जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया


By - Sagar tv news

02-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.