सागर- तस्वीरें चीख चीख कर कह रही सागर में पुलिसवालों ही उड़ाते है कानून की धज्जियाँ | SAGAR TV NEWS |


 

 

हम पुलिसवाले है... कानून की उड़ाएँगे धज्जियाँ क्या पुलिस को सारे कायदे कानून माफ़ है ? क्या पुलिसवालों के लिए कोई कानून नहीं है ? क्या पुलिस को किसी का कोई डर नहीं ? अब ज़रा इन तस्वीरो को गौर से देखिये ये तस्वीरें चीख चीख कर कह रही है की अगर आप पुलिस में है तो आप के लिए कोई भी नियम कानून नहीं है। और न ही आपके लिए किसी का कोई डर। आप बेधड़क होकर नियम तोड़ सकते है कानून की धज्जिया उड़ा सकते है। ये तरवीरे सागर शहर की सबसे व्यस्ततम सड़को में से एक कोतवाली से तीन बत्ती की । जहाँ से गुजरने वाले लोगो को मालूम है की यहाँ ट्रैफिक के क्या हालात है। लेकिन लगता है इन साहब को इससे कोई फर्क नहीं पढता तभी तो अपनी चार पहिया वाहन में पुलिस का स्टिकर चिपका कर पहले ही नियमो की धज्जिया उठा रहे थे की इन्होने वनवे में अपनी गाड़ी घुसा कर दूसरा नियम तोडा और ये बताया की उनके लिए कोई कानून नहीं है साथ ही हद तो तब हो गयी जब ये महाशय न सिर्फ बीच सड़क पर अपनी गाड़ी पार्क करके गायब हो जाते है बल्कि जाम लगने के बाद भी कही दिखाई नहीं दिए। अब सवाल ये उठता है की क्या पुलिस को किसी का डर नहीं और न ही उनके लिए कोई कानून है और ऐसे करने पर आप से न कोई सवाल करने वाला है और न ही रोक आपको रोकने टोकने वाला। क्योकि आप पुलिस जो है साहब लेकिन हम जनता ही आवाज़ है जो आपको रोकेंगे भी आपकी करतूत सबको दिखायेंगे भी साथ ही ये भी तय करेंगे की आपको आपकी गलती का एहसास हो और आगे से आप ऐसी गलती दोबारा करने से पहले 100 बार सोचे। ये वीडियो हम सागर के पुलिस कप्तान, ट्रैफिक DSP और नगर पुलिस अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से भेजेंगे साथ ही ये भी सुनिचित करेंगे क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए है या इन पर भी कोई कारवाही होगी। अगली खबर में बताएँगे की आखिर सागर के पुलिस कप्तान से कोई कार्यवाही की या गलती पर पर्दा डालते है।


By - SARJU PATEL, STVN INDIA - SAGAR TV NEWS

13-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.