सागर-Train निरस्त होने से यात्री परेशान


 

 

बीना-कटनी रेलखंड पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनें निरस्त होने से मजदूरों के सामने परेषानियां खडी हो गई है, वे सागर बीना खुरई या इसके आसपास के रेलवे स्टेषनों से फसल काटने के बाद वापस घर  नहीं जा पा रहे है, बताया जाता है, कि रेलवे प्रषासन द्वारा मेंटीनेंस का काम करवाया जा रहा है, जिससे कई जरूरी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, इसका खामियाजा उन यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है जो फसल कटाई के बाद अपने घर जाना चाह रहे हैं। इसी के साथ ट्रेनें बंद होने से अपडाउन करने वालों को भी परेशानी हो रही है। खुरई के कई क्षेत्रों में फसल कटाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। जिसके बाद अब इन मजदूरों का वापस लौटना शुरू हो चुका है। अधिकतर मजदूर रीवा, सतना, उमरिया, शहडोल, सीधी जिले से फसल कटाई के लिए आए हुए थे। अब जब उन्हें वापस अपने घर लौटना है तो ऐसे में बीना-कटनी की और जाने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बंद चल रही है। जिसके कारण उन्हें परेशानी हो रही हैं। ऐसे में जान जोखिम में डालकर मजदूर वाहनों में जाने को मजबूर हैं।


By - sagartvnews

12-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.