सागर जिले के देवरी इलाके के केसली में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। साथ ही नशीले पदार्थों का अवैध परिवहन कर खुलेआम बिक्री की जा रही है। कांग्रेस विधायक हर्ष यादव का कहना है की केसली में युवाओं को नशे की लत लगाई जा रही है। कुछ लोगों के संरक्षण में ये काम जमकर चल रहा है। विधायक हर्ष यादव ने कहा की केसली का कोई भी ऐसा गांव नहीं है जहाँ नशे का कारोबार फल फूल न रहा हो। गांव-गांव, गली-गली मोहल्लों में रंग बिरंगे थैलों में शराब परोसी जा रही है।
इसी को लेकर केसली में विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सुजाता विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया की केसली नगर समेत तहसील क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध को ध्यान में रखते हुए, नशीले पदार्थों / अवैध शराब बिक्री के अलावा जुआ सट्टा फड़ों पर रोक लगाई जाए।----
सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.