सागर- किन्नर समाज का विशाल सम्मेलन, देश भर से आये किन्नर जमकर नाचे


 

 


देश में अमन और शांति के लिए किन्नर समाज द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर सागर के बीना में किन्नर समुदाय ने कलश यात्रा निकाली। दरअसल बीना के एक निजी मैरिज गार्डन में अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश भर से शामिल होने आए किन्नरों ने देश में अमन और शांति के लिए कलश यात्रा निकाली। जिसे देखने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसमें देश के अलग-अलग जगहों से बड़ी संख्या में किन्नर शामिल हुए। बीना के नई सब्जी मंडी के पास स्थित निजी मैरिज गार्डन से सभी किन्नरों ने सोलह श्रृंगार कर सड़कों पर जमकर डांस किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद थी। सभी किन्नर इकट्ठे होकर गांधी तिराहा से इमली वाली दरगाह पर पहुंचे। जहां दरगाह पर चादर चढ़ाई। इसके बाद पुराने बस स्टैंड, बड़ी बजरिया, महावीर चौक से होते हुए कच्चा रोड स्थित मां जागेश्वरी मंदिर पहुंचे जहां पर मुकुट चढ़ाया। इसके बाद कच्चा रोड, थाने के पीछे, सर्वोदय चौराहा से होते हुए नई सब्जी मंडी में इसका समापन हुआ।
एक तरफ जहां डीजे की धुन पर किन्नर जमकर थिरक रहे थे वहीं लोगों ने उनका जगह-जगह स्वागत भी किया। भाजपा कार्यालय के सामने विधायक महेश राय ने भी किन्नरों का स्वागत किया। इसको लेकर आयोजक गुलशन नायक ने जानकारी दी


By - sagartvnews

18-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.