भालू को पेड़ पर चढ़े देख सकते में आ गए गांव वाले किया जा रहा रेस्क्यू


 

दमोह जिले के हटा तहसील मुख्यालय से लगे रसीलपुर गांव के चोपरा हार के पास एक पेड़ पर भालू चढ़ा दिखाई देने से दहशत का माहौल बन गया। पेड़ पर भालू की सूचना ग्रामीणों ने डायल 100 पुलिस व वनपरिक्षेञ हटा को दी। जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुची।

 

जहां पर भालू को पेड़ से उतारकर जंगल भेजने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। वनपरिक्षेञ अधिकारी हटा ऋषि तिवारी का कहना है कि पेड़ में मधुमक्खी शहद खाने के लिए सम्भवतः भालू पेड़ पर चढ़ा है। जिसको सुरक्षित जंगल मे छोड़ने प्रयास किये जा रहे हैं। हटा वन अमले के अलावा रनेह थाना से  हर्ष पटेल, सौरभ साहू और पायलट इमरत रजक भी भालू को गांव से दूर जंगल की ओर भगाने कोशिश कर रहे हैं। बता दे कि

 

भालू की दहशत बीते 1 सप्ताह से हटा विकासखंड के कई परिक्षेत्र में देखी जा रही है। जहां सबसे पहले भालू मडियादो क्षेत्र में नजर आया था, तो वहीं उसके बाद भालू के द्वारा बटियागढ़ की पास एक व्यक्ति को घायल कर दिया गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए जाने के

 

साथ वन अमले द्वारा उसे आर्थिक सहायता भी दी गई थी। वहीं अब भालू हटा विकासखंड के रसीलपुर गांव के एक पीपल के पेड़ पर नजर आने के बाद वन अमला पहुंचा है और भालू को रेस्क्यू किए जाने की कोशिश की जा रही है। क्षेत्र में जंगली भालू दहशत का पर्याय बना हुआ है। तो पेड़ पर चढ़ा भालू लोगों के कौतूहल का कारण।

 
 

By - sagartvnews

20-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.