अवैध खनन के दौरान धंसी धनबाद कोयला खदान, 3 लोगों की मौत


अवैध खनन के दौरान धंसी धनबाद कोयला खदान, 3 लोगों की मौत

धनबाद जिले में शुक्रवार को अवैध खनन के दौरान कोयला खदान धंस गई. हादसे में एक बच्चें सहित 3 लोगों की मौत हो गई. तो वहीं कई लोग घायल हए हैं. जबकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. मामले की जानकारी के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गया है.

जानकारी के अनुसार धनबाद से करीब 21 किलोमीटर दूर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के भौरा कोलियरी क्षेत्र में सुबह साढ़े 10 बजे खदान धंस गई। जहां तीन लोगों कि मौत हो गई है ,वहीं कई लोगों के फंसे होने कि आशंका जाता जा रही है।

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कई स्थानीय ग्रामीण अवैध खनन में लगे हुए थे, जब खदान धंसने की घटना हुई। लोगों ने आगे बताया कि, स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से तीन लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राहत और बचाव जारी है।

कि दुर्घटना में मारे गए एक शख्स की बॉडी रिकवर कर ली गई है। घायलों को लेकर बीसीसीएल की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ एसएसपी धनबाद का कहना है कि इस मामले के लिए जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

 


By - sagar tv news

10-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.