गरीब बच्चों को नहीं मिल रहा निजी स्कूल में दाखिला स्कूल संचालकों की मनमानी से बच्चों का भविष्य खतरे में


हर गरीब बच्चे को शिक्षा मिल सके और वह बेहतर इंसान बन सकें। इसके लिए सरकार ने निजी स्कूलों में भी शिक्षा के अधिकार का नियम लागू किया है। लेकिन शिवपुरी जिले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा। जिससे बच्चों को बेहतर षिक्षा से वंचित होना पड रहा है। बताया जा रहा कि जिले के ग्राम सिरसौद में निजी स्कूल संचालकों की मनमानी का आलम यह है कि वे शिक्षा के अधिकार अधिनियम को मानने से इंकार कर रहे हैं

 

और वह गरीब बच्चों को एडमिशन नहीं दे रहे हैं, बल्कि जो बच्चे पढ़ रहे है, उनके  अभिभावकों से दस-दस हजार रुपयों की मांग कर रहे हैं। इस बात से परेषान होकर अभिभावक कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे है, लेकिन इसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही। वही, इस संबंध में डीपीसी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यदि कोई निजी स्कूल संचालक शिक्षा के अधिकार अधिनियम का पालन नहीं कर रहा है और उनकी शिकायतें आ रही तो इसकी जांच की जाएगी। ऐसे में उनके स्कूलों की मान्यता भी रद्द हो सकती है।


By - sagarttvnews

13-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.