इस तरह से स्कूल पढ़ने जाता है देश का भविष्य, देखकर आपको भी हैरानी होगी


 

मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर में ग्राम गुलरीपाडा के छात्र-छात्राओं को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करके स्कूल जाना पड़ रहा है।

 

बताया जा रहा है कि यह बच्चे नदी में तैरते हुए पढ़ाई करने के लिए जाते है। यहां पुलिया नहीं होने से बारिश के दिनों में ऐसे ही नदी पार करते हुए बच्चे स्कूल जाते है। अक्सर नदी में पानी ज्यादा होने के कारण स्कूल की छुट्टियां तक रखनी पड़ती है। पढ़ने वाली छात्राओं ने शिवराज मामा से पुलिया बनाने की गुहार लगाई है।

 

वहीं धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, हम तात्कालिक रूप से सुरक्षा के लिए प्रयास करेंगे। इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा साल 2019 में एस्टीमेट भेजा गया था, लेकिन किन्ही कारण उसे स्वीकृति नहीं मिली है।

 

एसडीएम सरदारपुर को मौके पर भेजा है, शासन स्तर पर भी पत्र भेज रहे है, ताकि पुल स्वीकृत हो।   वहीं स्कूली बच्चों ने बताया कि हम नदी में तैर कर आते हैं और साथ में एक जोड़े कपड़े भी लाते हैं। नदी पार कर उसे पहन लेते हैं फिर स्कूल में आकर बैठते है।


By - sagarttvnews

10-Aug-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.