प्रधानमंत्री के सागर आने पर ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बड़ा बदलाव,देखिए कौन से रास्ते रहेंगे बंद


 

एमपी के सागर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा तय होने के बाद 12 अगस्त के दिन ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है.15 किलोमीटर की दूरी पर प्रधानमंत्री के सागर में दो कार्यक्रम हैं. जिसकी वजह से एक बड़ा एरिया यातायात को लेकर प्रभावित हो रहा है. लेकिन यह व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इसको लेकर पुलिस ने विशेष प्लान तैयार किया है इसके तहत

 

 

1. 12 अगस्त 2023 यानी की आने वाले शनिवार के दिन पन्ना, कटनी, दमोह एवं गढ़ाकोटा की ओर से आने वाली बसों को रगोली तिराहा (दमोह रोड) से ढाना के लिए प्रवेश दिया जाएगा.

 


2. विदिशा, रायसेन, राहतगढ़, जैसीनगर एवं बीना-खुरई से आने वाली बसों को लेहदरा नाका भोपाल रोड से मोतीनगर चौराहा, धर्माश्री, आरटीओ तिराहा, राजघाट तिराहा, पथरिया जाट, बम्हौरी तिराह से ढाना होकर मिलिटरी स्टेशन पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे.

 


3. ढाना सभा स्थल आने वाली बसों के लिए ढाना हवाई पट्टी के पीछे तथा मिलिट्री स्टेशन ढाना परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
4. नरसिंहपुर, केसली, देवरी एवं सागर शहर से आने वाली बसें बम्हौरी तिराहा पर आकर ढाना की ओर मिलिटरी स्टेशन की पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगी.

 


5. रहली से ढाना की ओर आने वाली बसों की पार्किंग की व्यवस्था सागौरिया ढाना कॉलेज के सामने के मैदान में की गई है.
6. छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शाहगढ़, बण्डा रोड से आने वाली बसें गुनगुन ढाबा बहेरिया के सामने से होकर फोरलेन में पहुंचकर साईखेडा तिराहा रिछावर रोड होकर ढाना पार्किंग में पहुंच सकेंगी.

 

 

वही भूमि पूजन स्थल के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव हैं

 

 

1. 12 अगस्त को बड़तुमा भूमि पूजन करने प्रधानमंत्री पहुंचेंगे तो इसके आसपास वाले मार्गो में गंभीरिया तिराहा से लिधौरा तिराहा तक आम आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही एम्बूलेंस वाहन को छोडकर मकरौनिया चौराहा से गंभीरिया तिराहा तक का मार्ग व्हीव्हीआईपी के आगमन के 03 घण्टे पूर्व से आम आवागमन के लिय पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.

 


2. बटालियन से गंभीरिया तिराहे के बीच की कॉलोनी के निवासी मकरोनिया चौराहा आने के लिए पीटीएस परेड ग्राउंड के सामने से बटालियन पेट्रोल पंप के बगल से होकर मेन रोड में पहुंच सकेंगे.

 


3. गंभीरिया गांव के निवासी अपना आवागमन केवल मकरोनिया रेलवे स्टेशन की ओर ही कर सकेंगे, बटालियन मार्ग प्रतिबंधित रहेगा तथा नरवानी गांव के निवासी बटालियन होकर मकरौनिया चौराहा नहीं जा सकेंगे, नरवानी से मकरौनिया जाने के लिए फोर लेन होकर बहेरिया चौराहा होते हुए मकरौनिया चौराहा जा सकेगें.

 

 


तो वहीं कुछ मार्गों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है जिनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था मैं किन सड़क का उपयोग कर सकते हैं
रहली से नेशनल हाईवे 44 मार्ग ढाना होकर बम्हौरी चौराहा तक जाने हेतु प्रतिबंधित रहेगा, ऐसे वाहन जिन्हे रहली से फोरलेन नेशनल हाईवे 44 जाना है, उनके लिए वैकल्पिक मार्ग खैराना से सिलारपुर तिराहा (गौरझामर) होकर फोरलाईन एवं चांदपुर से बीना चौराहा (देवरी) फोरलेन पहुंच सकेंगे तथा रहली से सागर जाने के लिए गढ़ाकोटा होकर सागर जा सकेंगे.

 

 

सागौरिया ढाना कॉलेज से मिलिटरी स्टेशन के सामने पिपरिया रामवन तिराहा तक का मार्ग वाहनों हेतु पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.

हालांकि इस दोनो व्यवस्थाओं में सागर शहर का यातायात आम दिनों की तरह चलता रहेगा.

 

 


By - sagar tv news

11-Aug-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.