MP के नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र: SP पर लगाया बड़ा आरोप


 

एमपी के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भिंड जिले में थानेदारों की तैनाती को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि लहार, मेहगांव और अटेर में मंत्रियों के हिसाब से थानेदारों की तैनाती की गई है। लहार में ज्यादातर थानेदार ब्राह्मण समाज के हैं। मेहगांव और अटेर में दोनों मंत्रियों ने ठाकुर समाज के थानेदारों की नियुक्ति करवाई है।

 

मेहगांव से ओपीएस भदौरिया और अटेर अरविंद भदोरिया विधायक हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से थानेदारों को जिम्मेदारी दी गई है उससे निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। पत्र में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने लिखा है कि भिंड एसपी मनीष खत्री द्वारा जिले में पक्षपात पूर्ण तरीके से बीजेपी के इशारे पर थाना प्रभारियों की पदस्थाना कर दी है।

 

आगामी माह नवंबर-दिसम्बर में विधानसभा चुनाव होना है। भिंड जिले की राजनीति में ब्राम्हण और राजपूत समेत सभी जातियों के अधिकांश मतदाता अपनी जाति के प्रत्याशियों को मतदान करते हैं। ऐसे ही लहार विधानसभा के अधिकांश थानों में ब्राम्हण समाज के थाना प्रभारियों की पदस्थाना की गई है और अधिकांश थाना प्रभारियों की रिश्तेदारी बीजेपी के स्थानीय नेताओं से है।

 

इसी प्रकार मेहगांव और अटेर में सत्तादल पार्टी के मंत्री आगामी चुनाव में संभावित उम्मीदवार होंगे और इन दोनों मंत्रियों के क्षेत्र में उनकी जाति के ही लगभग सभी थानों में थाना प्रभारियों की पदस्थापना कर एसपी ने करके यह साफ कर दिया है कि उनके रहते भिंड जिले में आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष रुप से होना संभव नहीं है।


By - sagarttvnews

12-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.