13 करोड़ रुपए की धान की हेरा फेरी कंपनी के डायरेक्टर सहित तीन पर FIR


 

मपी शासन ने समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के भंडारण में लापरवाही और अफरा तफरी बरतने के मामले में स्टेट वेयर हाऊसिंग लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के जिला प्रबंधक ने फर्म गो-ग्रीन के प्रबंधन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की है। अहमदाबाद की गो-ग्रीन वेयर हाऊस लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर संतोष साहू नवरंगपुरा अहमदाबाद निवासी समेत स्टेट हेड सौरभ मालवीय व कंपनी के एडवाइजर अखिलेश बिसेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दरअसल, इस फर्म पर उपार्जित धान का उचित रखरखाव नहीं करने और भंडारित धान को कर्मचारियों द्वारा अफरा तफरी किए जाने का आरोप है। जिससे शासन को लगभग 13 करोड़ रुपए के धान की क्षति हुई है।

 

बालाघाट जिले के वारासिवनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खापा के ओपन कैब में रखी धान के रख रखाव हेतु साल 2021 में अहमदाबाद की गो-ग्रीन वेयर हाउस लिमिटेड नामक निजी कंपनी से प्रदेश स्तर से अनुबंध किया गया था। किंतु कंपनी द्वारा लापरवाही बरतते हुए खुले में रखी धान का अनुबंध की शर्तों अनुसार रख रखाव नहीं किया गया। इसकी जांच वेयर हाउसिंग बालाघाट के डीएम रमेश पटले द्वारा की गई । जांच में ओपन कैप में रखी उपार्जित धान के स्कंध खुर्द-बुर्द किए जाने से करीब 6632 टन धान की कमी पाई गई। इतना ही नहीं रखरखाव में लापरवाही बरते जाने से करीब 39 टन धान खराब हो गई। जिसकी कीमत लगभग 13 करोड़ बताई जा रही है। इसके लिए विभाग ने फर्म को जिम्मेदार मानते हुए वसूली की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। खापा ओपन कैप में भंडारित धान के रखरखाव में लापरवही बरते जाने और धान के स्कंध की अफरा- तफरी की स्टेट वेयर हाउस के जिला प्रबंधक ने शिकायत की है। जिसके आधार पर वारासिवनी थाने में डायरेक्टर सहित तीन पर अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।


By - sagarttvnews

25-Nov-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.