तीन दीवसीय रंग महोत्सव का शुभारभ ,ख्याति प्राप्त नाटकों का होगा मंचन


भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय  एवं  पाहुन जन समिति टीकमगढ़  के सहयोग से टीकमगढ़ शहर के सिविल लाईन स्थित एक गार्डन में तीन दिवसीय 6 वा टीकमगढ़ रंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है , रंग महोत्सव का शुभारंभ भोपाल एवं दिल्ली से आये रंगकर्मी  द्वारा सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।

 

महोत्सव की पहली प्रस्तुति भुवनेश्वर  की कहानी भेडि़या पर आधारित नाटय प्रस्तुति  ,नाटय आलेख सुमन कुमार एवं एकल प्रस्तुति संजय श्रीबस्तव दिल्ली द्रारा दी गई , नाटक में बतया गया की भेड़िया जंगल से निकलकर आमजन के मानस में घुस गया है जो महिला ,पुरुषों के साथ मासूम बच्चों को अपना शिकार बन रहा है इस हमें अपने समाज के मन से निकलना है। रंग महोत्सव के दूसरे दिन गांधी ने कहा था एवं तीसरे दिन निकोलाई गोगोल की कहानी पर आधारित नाटक दास्ताने ए दानापुर प्रस्तुति होगी


By - sagarttvnews

02-Dec-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.