विधवा बहु की शादी कराकर सास-ससुर ने पेश की अनूठी मिसाल


 

मध्यप्रदेश के छिंदवाडा में एक दम्पत्ति ने अपनी विधवा बहु की शादी कराकर समाज मे मिसाल पेश की है । दरअसल छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम शंकरगढ़ निवासी मंगल बाबरिया का पुत्र जय बाबरिया का विवाह हुआ था एक वर्ष बाद ही अचानक उसकी मृत्यु हो गई । विधवा हो चुकी राखी घर मे उदास रहने लगी । अपनी विधवा पुत्रवधु को उदास देखकर सास ससुर एवं परिवार के लोग भी परेशान रहने लगे । एक दिन जब पुत्र बधू के मायके पक्ष के लोगो से विवाह की बात की गई तो उन्होंने स्वीकृति देदी ।

 

उसके बाद सास ससुर मंगल बाबरिया एवं उनकी पत्नी आशा बावरिया ने जिले के न्युटन निवासी अजय बाबरिया के साथ अपनी विधवा बहु का गायत्री मंदिर में विवाह सम्पन्न कराया । वहां मौजूद लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। पासी समाज संगठन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ताराचंद बाबरिया ने बताया कि पासी समाज संगठन मध्यप्रदेश के तत्वाधान में 4 दिसम्बर को मंगल बाबरिया जी की पुत्रबधू जो विधवा हो गई थी

 

तो उसको बेटी समझ कर उसका विवाह न्युटन निवासी अजय बाबरिया के साथ गायत्री मन्त्रो के साथ सम्पन्न किया इसमें बाबरिया समाज ट्रस्ट ने उचित निर्णय लेकर के विवाह को सम्पन्न कराया ये समाज को प्रेरणादायक कार्य उन्होंने किया है इसलिए में दोनों परिवार को बधाई देना चाहता हु जिन्होंने एक विधवा बहु का विवाह बेटी के रूप में कर कर एक सन्देश को देने का काम किया ।


By - sagarttvnews

11-Dec-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.