बागेश्वर बाबा की कथा को लेकर झारखंड सरकार सक्षम नहीं ? सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगी-अरुणा शंकर


 

झारखंड के पलामू जिला के मेदनीनगर की प्रथम महापौर सह हनुमंत कथा समिति की संयोजक अरुणा शंकर ने रांची उच्च न्यायालय ने धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के पलामू में कार्यक्रम करने के लिए दिए गए आदेश के बावजूद जिला प्रशासन ने अब तक स्वीकृति नहीं दिए जाने और अब जिला प्रशासन एवं सरकार ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के विरोध में पुनः कार्यक्रम को रद्द करने के लिए रांची उच्च न्यायालय में LPA फाइल करने की तैयारी पर तीखा प्रतिक्रिया देते हुए कहीं।
 
सरकार एक संत को झारखंड आने से रोककर हिंदुओं की भावनाओं से खेल रही जिसका परिणाम हेमंत जी को भुगतना पड़ रहा हैl अरुणा शंकर ने कहा सरकार कहती है इस कार्यक्रम मैं लगभग 3 लाख की भीड़ प्रतिदिन होगी जिसके लिए 300 मजिस्ट्रेट और 5000 पुलिस बल की आवश्यकता है जिसे झारखंड सरकार उपलब्ध नहीं करा सकती तो क्या सरकार झारखंड में इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हो पायेगा।
 
क्या बड़ी-बड़ी राजनीतिक सभाएं रोक पाएंगी ? या फिर यह शर्तें सिर्फ हिंदुओं के संतो, शंकराचार्य या कथा वाचको के लिए झारखंड में रखी गई है। संयोजक अरुणा शंकर ने कहा हम हिंदू कमजोर नहीं बाबा बागेश्वर का कथा पलामू मेदिनीनगर में होकर रहेगा चाहे सुप्रीम कोर्ट से आदेश लाना होगा मैं लेकर आऊंगी l

By - sagarttvnews

07-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.