कलेक्टर को देख फूट-फूट कर रोने लगा किसान,खेतों में पहुंचे कटनी कलेक्टर


 

कटनी जिले में सोमवार की अल सुबह हुई बारिश और ओलावृष्टि से अनेक क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंचा है । खड़ी फसल पर ओलावृष्टि की मार होने से किसानों में माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं । कटनी जिले के कलेक्टर अविप्रसाद ने जहां जिले के राजस्व अधिकारियों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं तो वहीं कलेक्टर अभी प्रसाद खुद भी जिले के बहोरीबंद के दूरस्थ क्षेत्रों के खेतों में राजस्व और कृषि अमले के साथ फसलों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों को गले लगाकर उन्हें ढांढस बंधाया ।

 

ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने खेतों में पहुंचकर जिला कलेक्टर ने जहां फसलों को हुए नुकसान का आकलन किया तो वहीं उन्होंने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि उनकी फसलों की क्षतिपूर्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसान दिन-रात मेहनत करते हैं, खून-पसीना बहाते हैं, तब बड़ी मुश्किल से फसल तैयार होती है। ओला-वृष्टि से किसानों की उम्मीदें धूमिल होती हैं। लेकिन किसान भाई चिंता नहीं करें उनकी फसल की क्षति का आंकलन कर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अनुसार प्रभावितों को  राहत राशि प्रदान की जा‌येगी ।

 

कलेक्टर अवि प्रसाद ने बहोरीबंद क्षेत्र के पाली, मवई और कुमारी गांवों के खेतों के अलावा जुझारी ग्राम के खेतों में भी जायजा लेने पहुंचे। यहां फसलों के नुकसान को देखा और किसानों को भरोसा दिलाया कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में प्रशासन किसानों के साथ है। उन्हें फसल क्षति पूर्ति  मिलेगी । ग्राम जुझारी में ओलावृष्टि से खराब हुई फसल को  देखने पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि  से  खराब हुई उनकी फसल की जानकारी देते हुए किसान मथुरा प्रसाद यादव खुद को सम्हाल नहीं सके और फफक -फफक कर रोने लगे। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने मथुरा को गले लगाकर ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन आपके साथ है, पूरी मदद की जायेगी,हौसला रखें ।


By - sagarttvnews

14-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.