सागर- नर्मदा यात्रा के लिए रवाना हुए पैदल श्रद्धालु। 165 किमी की यात्रा पूरी कर घाटों की करेंगे सफाई


 

जीवनदायनी मां नर्मदा के प्रति बुंदेलखंड में असीम आस्था है। हजारों श्रद्धालु नर्मदा परिक्रमा एवं दर्शनों के लिए घाटों पर पहुंचते हैं। इसी क्रम में खुरई से भी 25 यात्रियों को जत्था रवाना हुआ है। यह सभी यात्री पैदल ही मां के दर्शनों को निकले हैं। पहले सभी श्रद्धालु खुरई स्थित पुराने हनुमान मंदिर पहुंचे जहां विधि-विधान से पूजा की गई। इसके बाद धर्मध्वजा थामकर जय घोष करते हुए निकल पड़े। पदयात्रा खुरई के पुराने हनुमान मंदिर से शुरू हुई जो नगर के परसा चौराहा,

 

अंबेडकर चौराहा, गढ़ौला नाका, सागर नाका चौराहा, नए बस स्टैंड से होकर सागर रोड से रवाना हो गई। पदयात्रा में शामिल भक्तों का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। भक्तों सहित लोगों ने मां नर्मदे हर के जयकारे लगाए। पदयात्रा में शामिल लोग नए बस स्टैंड के पास जमकर भजनों पर थिरकते हुए भी नजर आए। श्रद्धालु नगर की सुख समृद्धि की कामना के लिए पिछले 5 सालों से बरमान पदयात्रा पर जा रहे हैं। यह उनका छटवां वर्ष है। कुल 165 किलोमीटर की यह यात्रा पैदल पूरी करेंगे। 16 फरवरी को यह यात्रा बरमान पहुंचेंगी। जहां सभी श्रद्धालु घाटों की साफ सफाई करेंगे और स्नान कर मां नर्मदा के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।


By - sagarttvnews

15-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.