बेमौसम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलें हुईं बर्बाद, किसान परेशान


 

आसमान में छाए लगातार बादल अब सीधे तौर पर नुकसान करने पर उतारू हो गए हैं। सीधी और सिंगरोली में हुई बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी फसलें आड़ी हो गई हैं। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। सिंगरौली में अचानक मौसम बदलते ही ओलों की बरसात शुरू हो गई। चितरंगी, सरई सहित अन्य जगहों पर नुकसान की खबर है।

 

इसी तरह सीधी जिले में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। इसके बाद ओलों की सफेद चादर बिछ गई। ओलावृष्टि से किसानों की अरहर और चना फसल नुकसान को नुकसान पहुंचा है। बेमौसम बरसात से ठंड और ठिठुरन भी बढ़ने के आसार दिखने लगे हैं। बेमौसम बरसात की वजह से जन जीवन बेपटरी हो गया है। सीधी, रामपुर, नैकिन, चुरहट सहित अन्य इलाकों में सुबह ही तेज बारिश हुई।


By - sagarttvnews

16-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.