थाना प्रभारी को घोड़े पर बैठाकर मंदिर तक क्यों ले गए ग्रामीण? जानिए अनोखे मामले की वजह


 

दमोह जिले में एक थाना प्रभारी का तबादला चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना प्रभारी ने तीन साल यहां रहकर लोगों को दिल जीत लिया। जैसे ही उनका तबादला दूसरे थाने में हुआ तो सूचना मिलते ही उन्हें विदाई देने वालों का तांता लग गया। ग्रामीणों ने उनके तबादले को समारोह में बदल दिया। बाजार से एक घोडा लाए और थाना प्रभारी को दूल्हा बनाकर रछवाई निकाली गई। मामला रजपुरा थाने का है। यहां पदस्थ राजीव पुरोहित का ट्रांसफर तारादेही थाने में हुआ है। शनिवार को ग्रामीणों ने

 

पुरोहित को अनोखे तरीके से विदाई दी। ग्रामीणों ने उन्हें घोड़े पर बैठाकर ढोल नगाड़ों के साथ गांव में घुमाया। इतना ही नहीं ग्रामीण बाराती बनकर जमकर नाचे। विदाई समारोह का नजारा विवाह उत्सव जैसा दिखाई दे रहा था। घोड़े पर दूल्हे की तरह बैठाकर थाना प्रभारी को शिव मंदिर ले जाया गया। ग्रामीणों ने कहा कि तबादला तो पुलिस प्रणाली का हिस्सा है लेकिन कुछ लोग दिलों में जगह बना लेते हैं। राजीव पुरोहित उन लोगों में से एक हैं।


By - sagarttvnews

18-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.