हेलो मैं मुख्यमंत्री बोल रहा हूं...शिकायत करने वालों से की बात ,CM हेल्पलाइन का किया औचक निरीक्षण


 

सीएम शुक्रवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम पहुंचे थे। यहां उन्होंने पहला कॉल ग्राम पंचायत अक्याजस्सा के नवीन माथुर को लगाया। CM उनसे बोले, हेलो, मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोल रहा हूं। आपने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी क्या?

 

नवीन ने CM को बताया कि उनके पिता पैरालिसिस की समस्या से पीड़ित हैं। बैंक ने उनका खाता बंद कर दिया है। पैसा निकालने में समस्या हो रही है। CM ने नवीन को स्मार्ट सिटी कार्यालय बुलाकर मुलाकात की। जिला प्रशासन को उसे 1 लाख रुपए की मदद देने के निर्देश दिए।

 

दूसरा कॉल सुनैना, निवासी पारदी, ग्राम पंचायत अजीमाबाद को लगाया। सुनैना ने बताया कि उनकी बेटी को लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि प्राप्त नहीं हो रही है। CM ने कहा कि आपको हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

 

CM बोले- ऐसे कदम लगातार जारी रहेंगे

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, आज मैंने अचानक CM हेल्पलाइन सेवा की समीक्षा की और दो लोगों से बातचीत की है। हमने उनमें से एक को मदद भी प्रदान की है, जिसकी उन्हें जरूरत थी। इस प्रकार के कदम लगातार जारी रहेंगे।सीएम ने कहा कि CM हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री ने CM हेल्पलाइन की शिकायतों के बारे में जानकारी ली। दो शिकायत करने वालों को रैंडमली कॉल लगवाकर बात भी की।


By - sagarttvnews

24-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.