अचानक गोपाल भार्गव ने क्यों कहा बीमारियां, चुनाव और आचार संहिता देख कर नहीं आती...


 

बीमारियां, चुनाव और आचार संहिता
देखकर नहीं आती-गोपाल भार्गव

 

अचानक गोपाल भार्गव ने क्यों कहा बीमारियां, चुनाव और आचार संहिता देख कर नहीं आती...

लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चूंकि चुनाव लंबे समय तक चलना है। इस कारण बीमारियों में राज्य सरकार से मिलने वाली राहत पर भी असर पड़ता दिख रहा है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि और उसकी मंजूरी को लेकर निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखा है। जिसमे मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान स्वीकृति को मानवीय आधार पर प्रतिबंध से मुक्त करने या वास्तविक स्थिति को स्पष्ट करने की बात लिखी है।

पत्र में लिखा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र रहली, जिला-सागर सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में आम चुनाव-2024 की आर्दश आचार संहिता लागू हो जाने के कारण मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान स्वीकृति की प्रकिया विगत 3 दिनो से बंद है। इस कारण बहुत से जरूरतमंद लोग इलाज हेतु आर्थिक मदद के लिए भटक रहे हैं। इस संबंध में मेरा आपसे अनुरोध है कि चूंकि बीमारियां चुनाव और आचार संहिता देखकर नहीं आती हैं इसलिए यदि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की स्वीकृति को आर्दश आचार संहिता में प्रतिबंधित किया गया है तो मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इसे प्रतिबंध से मुक्त करने का कष्ट करें। और यदि प्रतिबंधित नहीं किया गया है तो मध्यप्रदेश राज्य शासन को इस संबंध में तत्काल स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने कष्ट करें। उन्होंने लिखा कि इस संबंध में में यह भी स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद् से सिर्फ राशि स्वीकृत की जाती है। गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु ही सहायता तथा स्वीकृत राशि अस्पताल द्वारा मरीज को दिये गये इलाज के अनुमानित प्राक्लन के आधार पर अस्पताल के खाते में ट्रांसफर की जाती हैं न कि बीमार व्यक्ति के खाते में।


By - sagar tv news

19-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.