साइकिल स्टोर में चल रहा था ​रिफिलिंग का धंधा, धुंआ देख थम गईं सांसें


 

बैतूल में जिले के शोभापुर कॉलोनी में गैस ​रिफिलिंग करते समय कार में आग लगने का मामला सामने आया है। आग की लपटों से घिरी कार अपने आप सड़क पर चलने लगी। इससे आसपास के रहवासी घबरा उठे। थोड़ी ही देर में कार जलकर खाक हो गई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने हुई आगजनी की घटना से स्थित दुकान संचालकों में अफरा तरफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हाजी हुसैन की खान साइकिल स्टोर में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर से कार में गैस भरी जा रही थी।

 

इसी दौरान अचानक अल्टो कार में आग लग गई। आग लगते ही कार आगे बढ़ गई। आग लगी कार आगे बढ़ते ही साइकिल स्टोर में भी आग लग गई। बताया जा रहा कि साइकिल स्टोर में पेट्रोल बेचने के अलावा गैस भी ​रिफिलिंग की जाती थी। गैस रिफलिंग करने की वजह से ही आगजनी की घटना हुई है। लोगों का कहना है कि भरे बाजार में वर्षो से कार में गैस भरने का अवैध काम चल रहा था।

 

मना करने पर भी दुकान संचालक द्वारा व्यापारियों की बात नहीं मानी जाती थी। इससे लोगों में खान साइकिल स्टोर के प्रति रोष है। आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और दमकल कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया। रहवासी इलाके में ​रिफिलिंग होने के मामले में प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। अब देखना यह है कि इतनी बड़ी घटना से प्रशासन कब सबक लेेता है। 

 

By - sagarttvnews

21-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.