MP | बस स्टैंड से फ्लिपकार्ट एजेंट का एक लाख 65 हजार रुपयों से भरा बैग बाइक से किया चोरी
बुरहानपुर के बस स्टैंड पर शनिवार को चोरी की वारदात हुई। फ्लिपकार्ट एजेंट की बाइक से अज्ञात बदमाश एक लाख 65 हजार रुपयों से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए। चोरी की सूचना मिलने पर सीएसपी गौरव पाटिल सहित पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। पीड़ित के साथ आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। घटना की घटना के बाद पुलिस भी शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान में जुट गई है।
कोतवाली टीआई सीताराम सोलंकी ने बताया कि फ्लिपकार्ट एजेंट रूपयों की वसूली करने के बाद बैंक में जमा करने जा रहा था, इस दौरान कुछ समय के लिए बस स्टैंड पर एक होटल में नाश्ते के लिए रुका तभी अज्ञात दो बदमाशों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।